Noon Roti Maithili Web Series Review: नून रोटी मैथिलि भाषा में बन रही पहली वेब सीरीज है और यह जल्द ही रिलीज होने वाली है.
इससे पहले मैथिलि भाषा में किसी भी डायरेक्टर या producer ने वेब सीरीज बनाने की कोशिश नहीं की है
इस वेब सीरीज के डायरेक्टर विकास झा ने अपनी मातृभाषा मैथिली में यह पहली वेब सीरीज बनायी है.
नून रोटी वेब सीरीज से जुडी खास बात ये भी है की इस फिल्म को बनाने में क्राउड फंडिंग से भी सहयोग लिया गया है और लोग इसका बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे है.
यह पहले 29 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन किसी कारन से इसे अभी स्थगित कर दिया गया है

Noon Roti Maithili Web Series- Star Cast
Director– विकास झा
Producer– मधुर मैथिलि
Cinematography– आनंद सोनी
Background Score- तुतुल भटाचार्य
Sound Design- रूद्र – शंकर
DI Colorist- शशांक झा
DOP– विकास झा
मुख्या नायिका– प्रज्ञा झा
मुख्य नायक- दिवाकर कुमार झा
Production Head- हर्ष हंसराज
Noon Roti Maithili Web Series Release Date
यह पहले 29 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन किसी कारन से इसे अभी स्थगित कर दिया गया है
Noon Roti Maithili Web Series Review
यह वेब सीरीज उत्तर बिहार में मिथिला कहे जाने वाले स्थान में बेरोजगारी और पलायन की समस्या पर मुख्या रूप से आधारित है.
मिथिला क्षेत्र के युवा बेरोजगारी और पलायन की समस्या का समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं
ये युवा किसी तरह स्टार्ट अप के कठिन रास्तों पर खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं.
नून रोटी मैथिली लोगों और समाज के क्राउड फंडिंग सपोर्ट द्वारा बनाई गई पहली मैथिली वेब सीरीज है.
वेब सीरीज को लेकर डायरेक्टर विकाश झा और रौशनी झा ने कहा कि अपनी भाषा में कुछ करने का मजा ही अलग होता है
भारत में हर भाषा में वेब सीरीज बन चुकी है, चाहे हिंदी हो या फिर भोजपुरी हो, लेकिन मैथिली के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा.
इसलिए हमलोग कुछ अलग लेकर आए है. यह वीडियो मैथिली भाषा में है और डेबेस्ट द्वारा संचालित है.
छायांकन | Cinematography
नून रोटी वेब सीरीज का छायांकन ने आनंद सोनी ने किया है
Story | कहानी

यह वेब सीरीज उत्तर बिहार में मिथिला कहे जाने वाले स्थान में बेरोजगारी और पलायन की समस्या पर मुख्या रूप से आधारित है.
मिथिला क्षेत्र के युवा बेरोजगारी और पलायन की समस्या का समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं
ये युवा किसी तरह स्टार्ट अप के कठिन रास्तों पर खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं.
Noon Roti Maithili Web Series Music
Composer – Prem Prakash Karn
Singer- Priya Mallick
Lyrics- Prem Prakash Karn & Vikas Jha
Programming, Mix Master- Tapas Roy
‘संग लेने चलू हमरो’ गाना कुछ दिनों में ही चढ़ा लोगों की जुबान पर, संगीत प्रेमी खूब कर रहे तारीफ
मैथिली गाना संग लेने चलू हमरो लोगों की जुबान चढ़ गया है.
यूट्यूब पर लॉन्च हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
प्रेम प्रकाश कर्ण इस गीत के कंपोजर हैं.
वहीं गाने के बोल पीके कर्ण के साथ मिलकर विकास झा ने लिखें हैं.
प्रिया मल्लिक ने इस गीत में अपनी मधुर आवाज दी है.
प्रोग्रामिंग और मिक्सिंग का काम तापस रॉय ने किया है.
गाने में प्रज्ञा झा और दिवाकर कुमार झा ने बेहतरीन एक्टिंग की है.
गीत में एडिटिंग, डायरेक्शन और कैमरा वर्क खुद विकास झा ने किया है.
गाने की पूरी शूटिंग दिल्ली में हुई है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस, लोधी गार्डेन, सफदरजंग मकबरा, कुतुब मीनार परिसर और मेट्रो में इसे फिल्माया गया है.
वहीं, मुंबई में प्रेम प्रकाश कर्ण के स्टूडियों में गाने की रिकॉर्डिंग हुई है.
ये भी पढ़े:
16 Siddhiyan in Hindi | 16 प्रकार की सिद्धियाँ: सुना तो है पर होती क्या हैं?