Tata Neu App Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप भी इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए सर्च करते है और चाहते है की ऑनलाइन पैसा कमाया जाये तो आपको ये पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए
टाटा न्यू एप्प का रेफरल कोड SUBH126 है |
इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूँ Tata Neu App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जिसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप भी ढेर सारा पैसा कमा सकते है

ये भी पढ़े:
KIWI App se Paise Kaise Kamaye | 250 रुपए सीधे आपके बैंक खाते में
Millionaire Track se Paise Kaise Kamaye in Hindi | सीखो और कमाओ
Tata Neu Referral Code/ APK App Download
Tata Neu Referral Code | SUBH126 |
---|---|
Tata Neu APK Download | Download Now |
Signup Bonus | Tata Neu HDFC Bank Credit Card |
Tata Neu Refer and Earn | Rs: 500 Big Basket Voucher FREE |
Cashback | 5% |
टाटा न्यू एप्प का रेफरल कोड SUBH126 है |
Tata Neu App Kya Hai | टाटा न्यू App क्या है

इस एप्प को भारत का सबसे बड़ा Super App कहा जा रहा है ।
यह कई सारे ब्रांड को अपने साथ जोड़ के आपको बहुत सारी सुविधा देता है
आप टाटा न्यू एप्प का इस्तेमाल करके कई सारे काम सरलता व आसानी से कर पाएंगे ।
इस App की मदद से सब्जी खरीदने से लेकर Flight टिकट तक बुक कर सकते है
आप यहाँ से हर तरह की शॉपिंग कर सकते है घर बैठे जरुरी दवाईया मंगवा सकते है
इसके साथ आपको और भी कई सारी सुविधाएं देखने को भी मिल जाती है ।
FastWin App se Paise Kaise Kamaye | FastWin App से पैसे कमाए?
Tata Neu App Se Paise Kaise Kamaye- टाटा न्यू ऐप से पैसे कैसे कमाए

Tata Neu App Se Paise Kaise Kamaye– कमाने के लिए सबसे पहले आपको टाटा न्यू पर अपना अकाउंट बनाना होगा
उसके बाद आपको खुद का रेफरल कोड मिल जायेगा जिसको रेफेर करके मुख्य रूप से आप कमा सकते है
Tata Neu App Account Opening Process (टाटा न्यू ऐप खाता खोलने की प्रक्रिया)

1. अपने Google Play Store या Apple App Store से TATA Neu ऐप डाउनलोड करें और अपने स्मार्टफ़ोन डिवाइस पर एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद टाटा न्यू ऐप खोलें और Let’s Start बटन पर क्लिक करें।
3. अब App पर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP विकल्प पर क्लिक करें।
4. आपके मोबाइल नंबर को सत्यापित करने के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और अगले Step पर आगे बढ़ने के लिए Submit विकल्प पर क्लिक करें।
5. अब, अपना Details जैसे अपना पहला नाम, अंतिम नाम और ई-मेल पता दर्ज करें और फिर Let’s Go विकल्प पर क्लिक करें।
6. उसके बाद, आपका खाता Tata Neu ऐप पर बन जाएगा, और मुख्य डैशबोर्ड आपके स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर खुल जाएगा,
जहाँ आप New Offers और Discount Offers देख सकते हैं।
इसके अलावा, आप ऐप पर किराना, मोबाइल, स्वास्थ्य, फैशन, होटल, मनोरंजन आदि जैसे विभिन्न अनुभाग देख सकते हैं।
Neu Coin कैसे कमाए
मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, फ्लाइट टिकट बुकिंग, शॉपिंग करने पर हर बार आपको NeuCoins मिलेंगे,
बस यह ध्यान रहे की यह NeuCoins तभी मिलेगा जब आपका बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग सफलतापूर्वक हो गया हो और शॉपिंग का return पीरियड खत्म हो चूका हो।
Tata Neu App की सुविधाएं

टाटा न्यू ऐप की खास बात ये है की जिस काम को करने के लिए आप अगल अलग ऐप का इस्तेमाल करते हो ,
अब वो केवल आप एक ही ऐप की मदद से कर सकते हो । जैसे की –
- सब्जी , फल व किराने की सामान खरीदना
- Electronic, Mobile, Fashion, Beauty, Luxury आदि की shopping करना
- Medicine की सुविधा
- हो टल और Flight बुक करने की सुविधा
- Loan , Insurance , Digital Gold की सुविधा
- Tata Pay – जिसकी मदद से आप UPI के जरिए पैसे की लेन देन कर सकते है| Recharge व Bill Payment कर सकते है ।
Tata Neu App के Features

Tata Pay
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको को सबसे पहले UPI registered करना होगा ।
PhonePe व Google Pay की की तरह ।
उसके बाद आप यहाँ से हर तरह की पैसो की लेन देन कर सकते है Mobile व DTH recharge और Bill Payment आदि कर सकते है।
Neu Coins
1 Neu Coins = 1 रूपये के बराराबर है । जो भी आपको को यहाँ Cashback मिलेगा वो Neu Coins के रूप मिलेगा।
आप जितना चाहे हे उतना ना Neu Coins कमा सकते ते है।
बात रही Neu Coins के इस्तेमाल की तो आप जब भी Tata Pay से Payment करेंगे तब आप इन Coins का इस्तेमाल कर सकते ते है ।
Neu Pass
इसके लिए आपको अलग से Membership या फिर Subscription लेना ना होगा।
Neu Pass का फायदा यह हो होगा की जब भी आप Tata Neu App पर Shopping करेंगे
आपको हर Product पर कम से कम 5 % का Neu Coins मिलेगा।
आप जितना चाहे उतना Neu Coins कमा सकते है इसकी कोई Limit नहीं होगी ।
Finance
Tata Neu आपको फाइनेंस की भी सुविधा देता है जैसे की आप यहाँ से EMI Card व Personal Loan ले ले सकते ते है ।
Insurance की सुविधा मिल जाती है ।
इसके साथ ही आपको यहाँ Digital Gold में Invest करने की सुविधा भी मिल जाती है ।
Tata Neu App Ka Referral Code Kya Hai

टाटा न्यू एप्प का रेफरल कोड SUBH126 है |
आप इस का इस्तेमाल करके बिग बास्केट का 500 रुपए का वाउचर कमा सकते है
इस वाउचर का इस्तेमाल आप बिग बास्केट पर आर्डर करने में कर सकते है